दो दोस्त मिलकर नकली नोट बनाने का करते थे काम,दोनो आरोपियों के पास से 1 लाख 72 हजार 5 सौ रुपए के नकली नोट के साथ कलर प्रिंटर, पेपर कटर,किया जब्त
जांजगीर चांपा/जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में नकली नोट के साथ 2 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तर किया है। उनके पास से 1 लाख 72 हजार 5 सौ रुपए के नकली नोट जब्त किया है साथ ही नकली नोट छापने वाली कलर प्रिंटर,पेपर कटर मशीन,मोबाइल, मोटर साइकिल को जब्त किया गया है।दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी सनत मांत्रे बताया की सूचना मिली की कि भिलौनी गांव के युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर उम्र 38 वर्ष का रोजीमजदूरी का काम करता है,जोकि मेऊंभाठा के बस स्टैंड के पास नकली नोट लेकर बाजार में खपाने के लिए घूम रहा है। इस पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की युवक वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर को 500- 500 के 14 हजार नकली नोट के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया । पुलिस ने उससे मोबाइल और बाइक भी जब्त किया. पूछताछ में उसने बताया कि डोंगाकोहरौद गांव के दोस्त रामसागर बंजारे उम्र 26 के साथ अपने घर भिलौनी गांव में 5 सौ रुपये के नोट छापते थे और फिर बाजार में खपाते थे। दोनो आरोपियों ने यह भी बताया की जब दोनो में से किसी एक का परिवार नहीं रहता था तो नकली नोट छापने का काम करते थे।
आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नकार के पास से 500- 500 सौ के 249 नकली नोट कुल 1लाख 24 हजार 500 सौ रु और रामसागर बंजारे के पास से 96 नकली नोट कुल 48 हजार रुपए को बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 5 सौ के 345 नकली नोट जब्त किया है. इस तरह से पुलिस ने 1 लाख 72 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किया है। साथ ही मोटरसाइकिल मोबाइल कलर प्रिंटर पेपर कटर को जब्त किया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 क, ख, ग और 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।