Advertisement
रायपुर

शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंची युवती, कैश से भरा बैग लेकर हुई फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद

रायपुर

राजधानी रायपुर के माना कैंप इलाके में स्थित जैनम मानस भवन में बेटी की शादी समारोह से कपड़ा कारोबारी कमल जैन का 1.90 लाख रुपये से भरा बैग किसी ने पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। माना कैंप पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार टैगोरनगर निवासी कमल जैन (58) की झारखंड के जमशेदपुर में कपड़े का कारोबार है। बेटी की शादी कराने 29 फरवरी की सुबह वे जैनम मानस भवन में सपरिवार आए थे। एक मार्च की दोपहर 3.30 बजे शादी समारोह की पार्टी चल रही थी।

इस दौरान स्टेज में पूरे परिवार का फोटो सेशन हो रहा था। कमल और उनके छोटे भाई दोनों स्टेज पर खड़े थे। भाई ने अपने हाथ में रुपये से भरा एक लेदर बैग रखा था। फोटो सेशन के दौरान भाई ने उस बैग को सोफा में रख दिया। फोटो शूट कराने के बाद जब बैग लेने गए तो वह गायब था। बैग में 1.90 लाख रुपये नकद और समारोह में आए मेहमानों द्वारा गिफ्ट के तौर पर दिए गए लिफाफे थे। लिफाफे में कितनी रकम थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। चोरों की तलाश करने के लिए पुलिस अब शादी भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो फुटेज में कुछ युवतियां बैग उठाते हुए दिखाई दीं। पुलिस का दावा है कि पार्टी में शामिल होने के बहाने महिला चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply