‘तुम नागिन हो’… स्कूल के वॉ़ट्सऐप ग्रुप में महिला टीचर को भेजा GIF, हुआ सस्पेंड
बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी. यहां एक स्कूल के टीचर ने अपनी महिला साथी महिला टीचर को नागिन कह दिया वो भी व्हाट्सएप ग्रुप में. सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन सच है. टीचर ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में जीआईएफ पोस्ट में महिला टीचर को नागिन कह दिया. इसके साथ ही टीचर पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
दरअसल ये पूरा मामला बरेली के रामगंगा के किनारे बिरिया नारायनपुर प्राइमरी स्कूल का हैं. बताया जा रहा है कि यहां तैनात टीचर अवनीत कुमार पर आरोप लगा है कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाई लिखाई नहीं कराते हैं. इसके साथ ही वह स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में तंज भरे मैसेज, जीआईएफ और इमोजी डालते रहते हैं. साख ही अपने वरिष्ठ शिक्षकों को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने अपनी साथी शिक्षिका को नागिन कहते हुए एक जीआईएफ पोस्ट की की.
दूसरे शिक्षकों को धमकाने का आरोप
इसके अलावा टीचर अवनीत कुमार पर यह भी आरोप है कि उन्होंने स्कूल में टीचर को बंद कर दिया था, साथ ही वह अक्सर स्कूल में देरी से भी पहुंचते आते हैं. टीचर पर एक आरोप यह भी है कि वह राजनीति में सक्रिय है और एक पार्टी से जुड़ा हुआ है. इसी वजह से समय पर स्कूल में नहीं आता है और राजनीति में होने की वजह से वह अन्य टीचरों को धमकाता रहता है.
टीचर को किया गया सस्पेंड
फिलहाल शिकायत के बाद बीएसए ने टीचर को सस्पेंड कर दिया हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. घटना के बाद से स्कूल में खलबली है. वहीं अपने ऊपर कार्रवाई होने के बाद टीचर अवनीत कुमार शिक्षिका से माफी मांग रहा है. वहीं इस पूरे मामले में बरेली के बीएसए संजय कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.