10-10 नौकर, बड़ी दुकान… सपने दिखाकर की शादी, ससुराल पहुंची दुल्हन तो पता चला सच- पति बेचता है चारपाई पर खिलौने, फिर क्या हुआ?
गाजीपुर
झूठ की बुनियाद पर बना रिश्ता कभी भी मजबूत नहीं होता, बल्कि वह एक न एक दिन भरभरा कर गिर ही जाता है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आया है. यहां एक युवक ने झूठ बोलकर शादी की. नतीजा, अब यह शादी टूटने की कगार पर है. दुल्हन ने युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
गाजीपुर के जमानिया की एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके निकाह से पहले ससुरालवालों ने शौहर की खिलौने की बड़ी दुकान बताई गई थी, जहां पर 10-10 नौकर काम करते हैं. लेकिन जब शादी कर ससुराल पहुंची तो घर में इतनी भी जगह नहीं थी कि वह दहेज का सामान रख सके. पति चारपाई पर खिलौने रखकर बेचने का काम करता था.
महिला ने आरोप लगाया
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके मायकेवालों ने ससुरालवालों को दहेज में काफी सामान दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसके पति ने दहेज का सारा सामान भी बेच दिया. विवाहिता का नाम तबस्सुम आरा है, जो कि जमानिया तहसील के एक गांव की रहने वाली है. उसका निकाह फिरोज खान से हुआ था. फिरोज बड़की सारीपुर का रहने वाला था. यह शादी 19 अक्टूबर 2022 को हुई थी.
विवाहिता का आरोप है कि शादी में दहेज के सारे सामान दिए गए थे. साथ ही 4 लाख के आभूषण भी दिए गए थे. शादी के वक्त लड़के के परिवार वालों ने बताया था कि फिरोज का खिलौने का होलसेल दुकान है. वह हर माह 50 हजार रुपये कमाता है. साथ ही दुकान के संचालन के लिए करीब 10 नौकर भी रखे हैं. इसके बाद परिवार के लोगों की रजामंदी के बाद दोनों का निकाह हुआ.
महिला का आरोप है कि पति दिन भर एक छोटी चारपाई पर कुछ खिलौने लेकर बेचा करता था.इसके बाद वह नाराज हुई, लेकिन उसके पति ने कहा कि सब धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा. इसके बाद सब कुछ बर्दाश्त किया और वह गर्भवती हो गई. उसके पति, ससुर और घर के अन्य सदस्य दहेज का सारा सामान बेच दिया और उसी पैसे से घर का खर्च चलाने लगे. इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट का दौर शुरू हो गया.
ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित
महिला ने बताया कि फिर से दहेज की मांग की जाने लगी. इसकी जानकारी उसने परिवार के लोगों को दी. परिवार के लोग भी उसके ससुराल पहुंचे और मामला किसी तरह शांत हुआ. लेकिन ससुराल वालों का प्रताड़ना कम नहीं हुआ. यहां तक की पति ने नशे की गोली खिलाकर कुछ कागजात पर हस्ताक्षर भी करवा लिए. इसके बाद ससुराल के प्रताड़ना से तंग होकर वह अपने मायके वापस आ गई. इसी दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. लेकिन ससुराल के लोग उसे देखने तक नहीं आए. इसके बाद तबस्सुम ने अपने पति,ससुर, सास और ननद सहित कुल सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.