छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा: वार्ड नंबर दो से हटाए छह अवैध कब्जे

जांजगीर-चांपा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को सूचना मिलने पर नगर पालिका के सीएमओ प्रहलाद पांडे और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर छह अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। गौरतलब है कि शहर के आसपास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे बढ़ गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने उनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी अभियान में वार्ड नंबर 2 में अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था, पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में मौके पर पहुंचकर टीम ने कार्रवाई की।