प्रेमी से गलबहिया कर रही थी पत्नी, गुस्से में पति ने गोलियों से कर दिया छलनी; बेवफाई की दिल दहलाने वाली सजा

बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करने वाले युवक को पत्नी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं हुई. उसने बीच सड़क पर उसे और उसके प्रेमी को गोलियों से छलनी कर दिया. इससे महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक महिला के पति और देवर ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
यह वारदात खानपुर थाना क्षेत्र के खिदरपुर गांव स्थित इंटर कॉलेज के बाहर का है. मृत महिला की पहचान सावित्री के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक सावित्री खिदरपुर इंटर कॉलेज में अपनी बेटी को एग्जाम दिलाने आई थी. उसके साथ उसका प्रेमी सतीश भी था. इसी दौरान सावित्री का पति नरेश पाल और उसका भाई भी वहां पहुंच गए. नरेश ने सावित्री को प्रेमी संग देखा तो उसका धैर्य जवाब दे गया. नरेश ने तुरंत जेब से तमंचा निकाला और सावित्री को गोलियों से भून दिया. इतने में नरेश के भाई ने सावित्री के प्रेमी सतीश को गोली मार दी.
मौके पर हुई पत्नी की मौत
गोली लगते ही सावित्री और नरेश दोनों ही जमीन पर गिर कर तड़पने लगे. इधर, मौका देखकर नरेश और उसका भाई तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वारदात के वक्त इंटर कॉलेज के बाहर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सतीश को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक सतीश और नरेश की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी. दोनों में काफी प्यार भी था. हालांकि बाद में सावित्री के संपर्क में सतीश आ गया.
एक साल से पत्नी को सजा देने की फिराक में था पति
पहले दोनों चोरी छुपे मिलते थे, लेकिन इसकी भनक नरेश को लग गई तो वह विरोध करने लगा. ऐसे में सावित्री ने एक साल पहले अपने पति को छोड़ दिया और बेटी को साथ लेकर सतीश के पास चली गई. सावित्री की इस बेवफाई से नरेश पाल को बड़ा झटका लगा. उसी समय से वह सावित्री को सबक सिखाने के लिए अवसर की तलाश में लग गया और सोमवार को मौका मिलते ही इस वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.