छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चाम्पा जिले के आरसमेटा सीमेंट प्लांट में कर्मचारियों ने किया टूल डाउन, वेतन अनियमितता को लेकर कर रहे हैं हड़ताल

जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा के अंतिम छोर पर बसा यह गांव अपने सीमेंट प्लांट के लिए प्रसिद्ध है साथ ही सभी प्लांट की तरह यहां भी स्थानीय लोगों को रोजगार तो दिया गया है लेकिन नियमित और अनियमितत कर्मचारियों के वेतन में इतनी असमानता है कि श्रमिकों को हड़ताल पर बैठना पड़ा है। हड़ताल के तीसरे दिन अंतराष्ट्रीय श्रमिक संघ इंटक के प्रांतीय संरक्षक चैतन्य वर्मा, राधेश्याम मतपहरे, इंटक अध्यक्ष चिंतामणि डोंगरे, उपाध्यक्ष कैलाश वर्मा आये हुए थे। बताया जा रहा है कि 1982 स्थापित रेमंड सीमेंट से लाफार्ज और अब न्युवोको के नाम से जाने जाना वाला आरसमेटा सीमेंट प्लांट के श्रमिक आज तीसरे दिन भी टूल डाउन कर प्लांट के भीतर बैठे हैं

बताया जा रहा है कि अंदर बैठे श्रमिकों ने काम शुरू कर बंद कर दिया है और मशीनो के पास डटे हुए हैं प्लांट प्रबंधन उनका मनोबल तोड़ने के लिए श्रमिकों के लिए खाना नहीं लाने दे रही है इसलिए वे बाहरी गेट से चोरी छिपे टिफिन अंदर भिजवा रहे हैं और पीने के लिए पानी आपूर्ति में बाधा उत्पन्न कर रही है। अंदर टूल डाउन कर बैठे श्रमिकों में से दो श्रमिकों की तबीयत भी खराब हो गई है। श्रमिकों का कहना है कि एक ओर नियमित कर्मचारियों को 70 हजार वेतन दिया जाता है तो दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों को 10-15 हजार से ज्यादा वेतन नहीं दिया जा रहा है जबकि उन्हें इस प्लांट में काम करते हुए 12-15 साल हो गए हैं हम दोगुना मेहनत के बाद भी एक तिहाई वेतन पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply