छत्तीसगढ़
रायगढ़ में माँ और बेटी की बेरहमी से हत्या , डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में डबल मर्डर हुआ है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार को मां-बेटी की लाश उनके ही घर के ही पास मिली है। आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है। SP दिव्यांग पटेल समेत डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका अपने दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी किसी कारण से कल रात में घर में नहीं थी।