छत्तीसगढ़

सक्ती : TI कमल किशोर महतो ने रचा इतिहास , बने छत्तीसगढ़ के पहले डबल प्रभार वाले थानेदार

सक्ती : यातायात थाने में दो साल से अधिक समय से अंगद की पैर की तरह जमे निरीक्षक कमल किशोर महतो छत्तीसगढ़ के एक मात्र ऐसे इंस्पेक्टर है जिनके पास डबल प्रभार है। मतलब यह कि महतो साहब सिंगल सैलरी में डबल काम कर रहे है। वर्तमान में निरीक्षक कमल किशोर महतो के पास यातायात थाने के साथ डभरा थाने का भी प्रभार है। 

रक्षित केंद्र सक्ती में 05 निरीक्षक होने के बाद भी निरीक्षक कमल किशोर महतो को दो बड़ी जिम्मेदारी देना आम लोगो सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों के भी समझ से बाहर है। अब तो लोग इस मामले में तरह तरह की बाते भी करने लगे है।

जानकारो की माने तो यातायात थाना प्रभारी बनने से पहले निरीक्षक कमल किशोर महतो डभरा थाने के प्रभारी थे लेकिन उन्हें किसी कारणवश डभरा से हटा कर लाईन अटैच कर पुलिस लाईन भेजा गया। जिसके बाद अन्य निरीक्षकों को नजर अंदाज कर यातायात थाने की कमान सौप दिया गया और हद तो तब हो गई जब कमल किशोर महतो को यातायात के साथ उसी डभरा थाने का फिर से प्रभारी बना दिया गया जँहा से उन्हें लाईन अटैच किया गया था। 

तब से लेकर अब तक महतो साहब सिंगल सेलरी में डबल काम किये जा रहे है और रक्षित केंद्र में पड़े पड़े 05 तेज तर्रार निरीक्षक यह सोच सोच कर अपना सिर खपा रहे है कि उनमें ऐसी क्या कमी है जो वे थानों की जगह रक्षित केंद्र में पड़े है और निरीक्षक कमल किशोर महतो में ऐसी क्या खूबी है जो उन्हें दो बड़े थानों का प्रभार दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply