Uncategorized

दवाइयों के होलसेल गोदाम में लगी आग, करोड़ों की दवाएं हो गईं राख

बिलासपुर

सिरगिट्टी स्थित अपोलो के होलसेल दवा गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे वहां रखी करोंड़ों की दवाइयां जलकर राख में मिल गईं। सूचना मिलते ही दमकल की टीमें वहां पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सिरगिट्टी पुलिस इस मामले की जांच कर रही। घटना के संबंध में फायर इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि, रविवार की सुबह दमकल टीम को सूचना मिली कि सिरगिट्टी स्थित दवाइयों के होलसेल गोदाम में आग लग गई है। सूचना पर तुरंत दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। जहां पर अपोलो के होलसेल गोदाम से आग की लपटें निकल रहीं थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत गोदाम का शटर काटा। इसके बाद टीम आग बुझाने में जुट गईं। चार घंटे तक की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। जिससे आसपास के दवा गोदाम आग के चपेट में आने से बच सके। इस हादसे के चलते अपोलो के गोदाम में रखीं करोड़ों की दवाइयां जलकर राख में मिल गईं। चौकीदार ने टीम को बताया कि, सुबह अचानक से शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस हादसे की जांच की जा रही है। सिरगिट्टी के औद्योगिक परिक्षेत्र में अपोलो के गोदाम के आसपास की कई बड़े गोदाम हैं। इसमें केमिकल और दवाएं रखी गई है। आगजनी की घटना से आसपास के गोदाम में आग फैलने की आशंका जताई जाने लगी थी। इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले ही दूसरे गोदाम संचालकों को सूचना दे दी थी। आग को फैलने से रोकने की इंतजाम भी किए गए थे। चार घंटे तक चली कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply