छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

SAKTI BREAKING : बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में पलटी, मची चीख पुकार

सक्ती। BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां बच्चों से भरी तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी, इस भयानक हादसे के बाद चीख पुकार मच गई है। बताया जाता है कि स्कूल वैन में करीब 15 बच्चे सवार थे। सभी को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन में करीब 15 बच्चे सवार होकर हैप्पी पब्लिक स्कूल जा रहे थे, तभी पीसौद से हसौद आने वाली सोन नदी में वैन जा पलटी। बताया जा रहा है सभी बच्चे और ड्राइवर सही सलामत है, कोई जनहानि नहीं हुई है, ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply