देश

कुंआ, बावड़ी, 4 कमरे… संभल में चल रही JCB मशीन, शहर भर की धरती उगलेगी पुराना इतिहास

संभल

उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार मंदिर मिलने के बाद प्रशासन की जेसीबी से कार्रवाई जारी है. हाल ही में चंदौसी में कुंए की खुदाई के दौरान बावड़ी और चार कमरे मिलने का दावा किया गया. रविवार को जिले कलेक्टर इंस्पेक्शन के लिए चंदौसी जाएंगे. जिस जगह जेसीबी मशीन से खुदाई की गई, वहां की जांच की जाएगी. माना जा रहा है कि चंदौसी के इतिहास से जुड़ी कई जानकारियों सामने आ सकती हैं.

संभल के चंदौसी में हुई खुदाई के दौरान बावड़ी मिलने की खबर मिलते ही रविवार को डीएम चंदौसी जायेंगे. इस पुराने कुएं पर बावड़ी और 4 कमरे मिलने का दावा किया गया है जिसकी खुदाई को रोका गया था. आज जिला प्रशासन की टीम मौके पर जाएगी और जिस जगह खुदाई हुई है. वहां पर डीएम निरीक्षण करेंगे. जानकारी के मुताबिक, संभल के चंदौसी इलाके के लक्ष्मणगंज में जिस जगह पर कुएं में बावड़ी मिली. वहां पर उस बावड़ी और उसमें कमरेनुमा जगह मिली है.

संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर के चर्चा में आने के बाद अब संभल जिले के ही चंदौसी कस्बे में एक कुएं का रहस्य सामने आया है. जब प्राचीन कुएं को खोदने का काम शुरू किया गया तो नीचे कमरे जैसी आकृतियां दिखाई देने लगी है. जमीन के नीचे बने इन कमरों का रहस्य क्या है इसे जानने के लिए जहां लोग उत्सुक हैं. वहीं प्रशासन भी मौके पर नजर बनाए रखे हुए है.

चंदौसी में कुछ दिन पहले मुस्लिम आबादी के बीच बने बांके बिहारी मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मंदिर को खुलवाने की मांग उठी थी. इसके बाद ही कौशल किशोर वंदेमातरम और अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को बताया था कि मंदिर से कुछ दूरी पर एक बावड़ी कुंआ था. जिस पर कब्जा कर कुंए को बंद कर दिया गया. कब्जा हटवाकर कुंए को खुदवाने की मांग उठाई गई थी. इसके बाद ही प्रशासन ने शनिवार को कुए की खुदाई के लिए काम शुरू कराया.

हिंदू नेता कौशल किशोर वंदेमातरम ने कहा कि कुंए की खुदाई का काम शुरू किया गया तो नीचे कमरों जैसी आकृति नजर आने लगी. इसके बाद मौके पर तमाम लोगों का जमावड़ा यह देखने के लिए लग गया कि आखिर कुंए में कमरों का यह राज क्या है? कुंए को लेकर प्रशासन का कहना है कि जिस जमीन पर खुदाई कराई जा रही है वह बावड़ी के नाम पर ही दर्ज है.

Related Articles

Leave a Reply