देश

‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक, सायरा बानो ने कब्रिस्तान जाकर किया आखिरी सलाम

नई दिल्ली 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 98 साल की उम्र में ट्रेजडी किंग ने अंतिम सांस ली. उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है. बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे दिलीप कुमार का अस्पताल में निधन हुआ. दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे. दिलीप कुमार के निधन के बाद से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी जा रही है. दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई सेलेब्स पहुंचे. थोड़ी देर में दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है.

सुपुर्द-ए-खाक हुए दिलीप कुमार
दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिलीप कुमार को कई सेलेब्स ने उनके घर पहुंचकर अंतिम विदाई दी. दिलीप कुमार के जाने से सायरा बानो पर दुखों का सैलाब टूट पड़ा है. रो रोकर सायरा का बुरा हाल है. सायरा उम्र के इस पड़ाव में अब अकेली पड़ गई हैं. सायरा बानो ने नम आंखों के बाद दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी.

Related Articles

Leave a Reply