छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : दो जिम ट्रेनर्स में जमकर चले लात घूसे

रायपुर

राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में दो पहलवान नुमा युवतियों के बीच जमकर हाथापाई का एक वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है। दोनो युवतियां एक-दूसरे को ऐसी-ऐसी गालियां दे रही हैं, जिन्हें हम न तो लिख सकते और न ही वीडियो में सुना सकते। वीडियो में दोनो युवतियां गत्थमगुत्था होते और बाल खींचते दिख रही हैं। दोनों लड़कियों पर एक दूसरे के खिलाफ इस कदर गुस्सा सवार है कि वह एक दूसरे को पीटने पर आमादा हैं। वहां मौजूद दो पहलवान नुमा लडों को इन्हें छुड़ाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक सुभाष स्टेडियम में दोनो युवतियों का हंगामा चलता रहा। नीचे मैदान में खेलों का अभ्यास कर रहे खिलाड़ी भी खेल छोउ़कर इनका तमाश देखने लगे। हालांकि इस मामले में कोई पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सुभाष स्टेडियम के हाई प्रोफाइल जिम में ये दोनों युवतियां बतौर ट्रेनर काम करती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ महीनों से मनमुटाव चल रहा था। इसी बात का निपटारा करने दोनों ने बातचीत करने के सोची, मगर बातचीत की बजाए दोनों के बीच मारपीट हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद दोनों युवतियों का मन शांत हो गया और आपस में सुलह हो गई है।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply