दर्दनाक सड़क हादसा: माजदा और ट्रेलर में आमने सामने टक्कर, चालक और हेल्पर जिंदा जले, हाईवा चालक फरार
जांजगीर-चांपा
चांपा – कोरबा रोड पर स्थित केके ढाबा के पास शुक्रवार की रात्रि करीबन 1 बजे माजदा और ट्रेलर वाहन में जोरदार भिड़ंत हुई है, टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई हादसे में माजदा वाहन चालक भुवनेश्वर सिंह उम्र 32 वर्ष और हेल्पर नीरज यादव उम्र 30 वर्ष निवासी लछनपूर की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर वाहन में सवार ड्राइवर और हेल्पर कूदकर अपनी जान बचाई हैं चांपा थाना क्षेत्र की है घटना |
बताया जा रहा है की चांपा में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री से माजदा में प्लास्टिक की पाइप लेकर ड्राइवर भुनेश्वर सिंह उम्र 32 साल और हेल्फार नीरज यादव उम्र 30 साल पेंड्रा जाने के लिए निकले थे। वही कोरबा से कोयला लोडकर चांपा की ओर आ रही थी तभी दोनो वाहन में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे माजदा 50 मीटर तक पीछे की और जा गिरा जिससे माजदा का केबिन के परखच्चे उड़ गए और केबिन में आग लग गई। माजदा चालक और हेल्फर उसी में फसे रहे और दोनो की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
वही दूसरी ओर ट्रेलर चालक ने किसी तरह केबिन से निकल कर अपनी जान बचाई है। घटना की जानकारी मिलते चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की टीम को बुलाया गया। 2 घंटे की कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद क्रेन की सहायता से दोनो का शव बाहर निकाला गया। जिसके बाद सड़क से दोनो वाहनों को सड़क किनारे किया गया जिसे आवागम चालू हुआ है। दोनो के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मौके से ट्रेलर चालक फरार है। जिसके खिलाफ चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है और मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।